पालकी में सड़क तक पहुंचाए जा रहे मरीज, कसियान में आज तक नहीं बन पाया फुट ब्रिज
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 29-01-2021
कहते हैं कि सड़कें मानव जीवन की भाग्य रेखाएं होती है, लेकिन अगर नसीब में दुख ही लिखे हों तो क्या कर सकते हैं। आजादी के सात दशक के बाद भी आज तक ग्राम पंचायत नधन के कसियाना गांव के लोग गुलामी जैसा जीवन जी रहे हैं। इस गांव तक सड़क सुविधा नहीं है।
गांव के लोग लंबे समय से फुट ब्रिज की मांग कर रहे हैं। आज तक इनके लिए फुट ब्रिज नहीं बन पाया। मजबूरी में मरीजों को पालकी में बैठाकर सडक़ तक पहुंचाया जाता है।
फुट ब्रिज की मांग लो लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उम्मीद है कि ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान होगा।