नाहन में माइल्ड कोरोना केयर अस्पताल का शुभारंभ

नाहन में माइल्ड कोरोना केयर अस्पताल का शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   19-05-2021

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के आह्वान पर सिक्स सिगमा फील्ड अस्पताल ने अपना 7वां फील्ड अस्पताल का शुभारंभ नाहन में एक निजी शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर किया।

मीडिया से बात करते हुए निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग के चेयरमैन जनरल अतुल कौशिक ने बताया कि सिक्स सिगमा हेल्थ केयर दिल्ली की एक नामी संस्था है जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। 

वर्तमान समय में उन्होंने दिल्ली में अपने छह फील्ड अस्पताल स्थापित किए हैं जहां पर कोरोना के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।

जिला सिरमौर में बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने सिक्स सिगमा हेल्थ केयर से संपर्क साधा और जिला में कोविड-19 सेंटर शुरू करने का आग्रह किया। 

संस्था ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए यहां पर एक निजी शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस सेंटर के शुरू होने से यहां के लोगों को कोविड काल मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

सिक्स सिगमा हेल्थ केयर के सीईओ डॉ प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार अस्पताल में माइल्ड कोरोना के मरीजों का इलाज होगा और यदि आवश्यकता पड़ेगी तो कोरोना के गंभीर मरीजों का भी यहां पर इलाज किया जा सकेगा। 

वर्तमान समय में यहां पर ऑक्सीजन युक्त 20 बेड स्थापित किए गए हैं जिसे आने वाले समय में 60 बैड तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा यदि किसी को विशेष परामर्श की आवश्यकता होगी तो टेलीमेडिसिन के माध्यम से दिल्ली में बैठे 29 डॉक्टरों की टीम वह सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। 

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 10% डॉक्टर और टेक्निकल स्टाफ उनकी ओर से उपलब्ध कराया गया है जबकि 90% स्थानीय लोगों को रोजगार दिया गया है।