कोरोना के इलाज में सहायक सिद्ध हो रही आयुर्वेद दवा
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-05-2021
सिरमौर जिला में आयुर्वेदिक दवाओं के सेवन से कोरोना संक्रमितों सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल पर जोर दे रहा है।
नाहन में मीडिया से बातचीत में डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि शुरुआती चरण में नाहन शहर में कोरोना संक्रमितो का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया गया और देखा गया कि इनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
प्रशासन ने अब निर्णय लिया है कि जिला में जहां अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित लोग है उन क्षेत्र में अब आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की जाएगी।
डीसी ने कहा कि आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा पहले कोरोना संक्रमित से टेलिफोनिक बातचीत की जाती है जिसके बाद सिम्टम बेस्ड ट्रीटमेन्ट शुरू किया जाता है।
डीसी नेे कहा की जिला में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे है सिरमौर जिला में मौजूदा में 2631 एक्टिव मामले हैं जिसमें से 2426 लोग होम आइसोलेशन में है।
डीसी नेे कहा कि कई लोग अभी भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नही कर रहे हैं और यही कारण है कि संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने एक बार फिर लोगों से सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन करने की अपील की है। इस दौरान डीसी ने बतौर कोरोना वारियर काम कर रहे मीडिया कर्मियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।