प्रदेश के सभी जिलों में आज से पांच घंटे खुलेंगे बाजार

प्रदेश के सभी जिलों में आज से पांच घंटे खुलेंगे बाजार

जिला उपायुक्तों ने नोटिफिकेशन जारी कर समय किया निर्धारित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   04-05-2020

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से पांच घंटे के लिए सभी ग्रामीण व शहरी बाजार गुलजार होंगे। इसके लिए सभी जिला के उपायुक्तों ने नोटिफिकेशन जारी कर अलग-अलग समय अवधि निर्धारित कर दी हैं। 

इसके अलावा 30 प्रतिशत स्टाफ के साथ सरकारी दफ्तर भी खुल जाएंगे। राज्य में शराब ठेके भी चार मई से पांच घंटे के लिए खुलेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। 

इसके अलावा पांच जिलों चंबा, कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर, लाहुल स्पीति और सिरमौर में सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक कर्फ्यू में छूट होगी। इसके अलावा कांगड़ा और सोलन जिलों में सुबह आठ से दोपहर एक बजे के बीच कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। 

ऊना जिला में सुबह सात से 12 बजे तथा शिमला सुबह साढे़ नौ से अढ़ाई बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। खास है कि लंबे समय बाद राजधानी शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड फिर से गुलजार हो जाएगा। 

पर्यटन नगरी मनाली, धर्मशाला और डलहौजी सहित जिला मुख्यालय की सभी मार्केट खुली रहेंगी। ढाबों को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन इनके भीतर खाना परोसने की अनुमति नहीं होगी। 

राज्य में शराब की दुकानें खोल दी जाएंगी, लेकिन बार तथा अहाते खोलने की मंजूरी नहीं होगी। बहरहाल सोमवार से हिमाचल प्रदेश में नई चहल-पहल के साथ जन-जीवन आरंभ होगा