बलदेव तोमर का परिवार और ऊर्जा मंत्री की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव, प्रदेशभर में 113 मामले
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-08-2020
हिमाचल में कोरोना के 113 मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चंबा में 43, सिरमौर में 24, सोलन 17, हमीरपुर 8, कांगड़ा 8, मंडी 8, कुल्लू में 4 और शिमला में एक मामला आया है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है।
मंत्री के संपर्क में आने से अब खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर परिवार सहित पॉजिटिव आ गए हैं। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री की दो बेटियों के बाद उनकी पत्नी और भतीजा भी संक्रमित पाया गया। ऐसे में मंत्री के संपर्क में आने से अब तक 23 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें मंत्री के स्वागत समारोह में ड्यूटी पर तैनात पुरुवाला थाने का हेड कांस्टेबल भी शामिल है। इस कारण थाना सील कर स्टाफ क्वारंटीन कर दिया गया है। सुखराम चौधरी की पत्नी, बलदेव तोमर और उनका परिवार होम आईसोलेट किए गए हैं।
बुधवार को पॉजिटिव आने वालों में खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर (49), उनकी पत्नी (45), बेटा (22), बेटी (19) घर में काम करने वाले 2 कर्मी शामिल हैं। ऊर्जा मंत्री की पत्नी (55), भतीजा एवं भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष (32), मंत्री के घर में रह रहा 14 वर्ष का बालक, मंत्री के भतीजे का दोस्त (32), माजरा निवासी युवक (32) पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा बद्रीपुर निवासी (32) और पुरुवाला थाने का एक जवान (38) संक्रमित हुआ है।
पहले ही पॉजिटिव आ चुके ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां और पीएसओ शिमला के रिपन अस्पताल में भर्ती हैं। सोलन जिले के में फिर 17 नए मामले आए हैं। इनमें 17 बीबीएन और एक परवाणू का है। वहीं मंडी के राधा स्वामी नगवाईं पहुंचे कंपनी के छह लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी कोरोना जांच चंडीगढ़ में हुई थी।
मंडी जिले के करसोग के पांगणा में चार नए मामले आए हैं। सभी संक्रमित पहले पॉजिटिव आए सेना के जवान के परिवार के सदस्य हैं। शहर के साथ लगते धड़ोग मोहल्ले में शनिवार को 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले आने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। चिंता की बात यह है कि इस मोहल्ले में अब तक 64 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।