15 फरवरी 2022 तक पूरा करें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य : उपायुक्त 

 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की बैठक आज उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में निचार में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के शैक्षणिक खण्ड, प्रशासनिक खण्ड, स्कूल भवन व छात्र एवं छात्राओं के छात्रावास व स्कूल परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।

15 फरवरी 2022 तक पूरा करें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य : उपायुक्त 
यंगवार्ता न्यूज़ -  रिकांगपिओ   25-11-2021
 
 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की बैठक आज उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में निचार में आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के शैक्षणिक खण्ड, प्रशासनिक खण्ड, स्कूल भवन व छात्र एवं छात्राओं के छात्रावास व स्कूल परिसर में चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।
 
बैठक में उपायुक्त ने शैक्षणिक खण्ड की 2 मंजिलों को इस वर्ष के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए जबकि छात्राओं के छात्रावास को 15 फरवरी, 2022 तक पूरा करने के निर्देश दिए ताकि 15 फरवरी, 2022 से आरंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों को नए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने छात्रावास में 3 फेस ब्लोअर स्थापित करने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने लोक निर्माण विभाग व लोक निर्माण विभाग की विद्युत शाखा के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि छात्रावास व शैक्षणिक खण्डों का कार्य समयबद्ध पूरा करें। उन्होंने विद्यालय परिसर में चार दिवारी लगाने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए तथा डाइनिंग हाॅल व शिक्षकों के लिए बनने वाले आवासीय भवन का निमार्ण कार्य भी शीघ्र पूरा करने को कहा।
 
उपायुक्त ने विद्यालय परिसर में बनने वाले मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय निचार के लिए बनने वाली पेयजल योजना का कार्य व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य प्राथमिक आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
 
आबिद हुसैन सादिक ने उपमंडलाधिकारी निचार को कार्य की प्रगति की जांच समय-समय पर करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस दौरान 9वीं तथा 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक संवाद भी किया तथा विभिन्न विषयों के प्रश्न भी पूछे। उन्होंने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत करने को भी कहा।
 
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्रधानाचार्य गीतांजली भूषण ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि विद्यालय से वर्ष 2021 में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है जिसमें सोमा रानी व अर्पिता ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि जे.ई की परीक्षा में कार्तेशवर, युवराज, वरुण, सिद्धार्थ एवं प्रगति नरगीस उत्तीर्ण हुए हैं।
 
इसके अतिरिक्त दिव्या लक्ष्मी आई.एम.ओ चेन्नई में बी.एस.ई में नॉटिकल साइंस के लिए चयनित हुई हैं और टेेविन एंजेलिना का चयन पीजीआई चंडीगढ़ में बीएसई नर्सींग के लिए हुआ है।
 
बैठक में उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग राहूल सूद, जनजातीय विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।