15 फरवरी को कमरऊ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगा जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल 

पांवटा साहिब जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को कमरऊ में आयोजन किया जा रहा

15 फरवरी को कमरऊ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाएगा जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-02-2023

 

पांवटा साहिब जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को कमरऊ में आयोजन किया जा रहा है। जानकारी  के मुताबिक कमरऊ नवयुवक मंडल के सहयोग से सामुदायिक भवन मुनाना कमरऊ में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

 

इस शिविर में आंखों की जांच, बीपी, शुगर , ईसीजी एवं मरीजों को दवाईयां निशुल्क दी जाएगी। शिविर में  डॉक्टर शैलेंद्र रावल (फिजीशियन/,मेडिसिन)  डॉक्टर अवकाश कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ,

 

डॉक्टर शालिनी मंगला (बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर ओजस्वी मनचंदा (जनरल फिजिशियन) तथा डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे।