15 मार्च से शुरू होगी पीजी परीक्षाएं, प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-02-2021
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीजी कर रहे छात्रों की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी। कोविड की पूरी गाइडलाइन के तहत ही एचपीयू के छात्रों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। फिलहाल स्नातकोत्तर परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है।
परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी और अप्रैल माह में भी ये परीक्षाएं जारी रहेंगी। एमए हिंदी की परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल तक, एमए इतिहास की परीक्षाएं 16 मार्च से छह अप्रैल तक, एमए अंग्रेजी की परीक्षाएं 16 मार्च से 13 अप्रैल तक, एमए अर्थशास्त्र की परीक्षाएं 16 मार्च से छह अप्रैल तक, एमए राजनीतिक विज्ञान की परीक्षाएं 16 मार्च से 13 अप्रैल तक, एमए लोक प्रशासन की परीक्षाएं 15 मार्च से 17 अप्रैल तक, एमए संस्कृत की परीक्षाएं 15 मार्च से 12 अप्रैल तक, एमए समाज शास्त्र की परीक्षाएं 15 मार्च से पांच अप्रैल तक, एमए/एमएससी गणित की परीक्षाएं 15 मार्च से 20 अप्रैल तक, एमकॉम की परीक्षाएं 15 मार्च से 22 अप्रैल तक आयोजित होंगी। इसके अलावा आचार्य कोर्स की परीक्षाओं की डेटशीट भी जारी कर दी हैं और ये परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी।
वहीं एमए, एमपीएड की काउंसिलिंग पहली मार्च को आयोजित होगी। फिजिकल एफीशेंसी टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार इस काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।
काउंसिलिंग विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में सुबह नौ बजे से होगी। काउंसिलिंग के दौरान उम्मीदवारों को सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।