15 से 18 आयु वर्ग के छूटे बच्चों के लिए मॉप-अप राउंड 17 व 18 जनवरी को 

जिला में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का मॉप अप राउंड का आयोजन 17 व 18 जनवरी को किया जा रहा है।

15 से 18 आयु वर्ग के छूटे बच्चों के लिए मॉप-अप राउंड 17 व 18 जनवरी को 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  14-01-2022
जिला में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण का मॉप अप राउंड का आयोजन 17 व 18 जनवरी को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में 15 से 18 आयु वर्ग के जो बच्चे किसी कारणवश कोविड टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उनके लिए निम्न स्थानों पर कोविड टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा।
 
जिसमें ऊना शहर में राजकीय (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना, खंड बसदेहड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहडा, संतोषगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहलां, स्वास्थ्य उपकेन्द्र टक्का, खंड बंगाणा में  सिविल अस्पताल बंगाणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर, एसवीएन एसएसएस चैकी मनियार, खंड गगरेट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अम्बोटा, खंड हरोली में राजकीय उच्च पाठशाला गुरपलाह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोगा, सलोह, हरोली तथा दुलैहड़ शामिल हैं।
 
इसके अलावा खंड अम्ब में 4 मोबाईल टीमों द्वारा कोविड टीकाकरण किया जाएगा जिसमें अम्ब, चिन्तपुरनी, चक सराए तथा चुरुडू क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अम्ब क्षेत्र की टीम सम्बन्धी जानकारी मोबाईल नं 8580641851 पर ली जा सकती है।
 
 डाॅ रमण कुमार शर्मा ने 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का आह्वान किया है कि वह अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करवाने के लिए पंजीकरण टीकाकरण केंद्र पर किया जा रहा है ताकि बच्चों को वैक्सीन लगवाने े में किसी तरह की समस्या न आए। 
 
जिला ऊना में कोरोना से बचाव के लिए आरंभ किए गए सतर्कता डोज अभियान के तहत अब तक 1710 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दी गई है। डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि 1094 स्वास्थ्य कर्मियों, 58 फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के 558 लाभार्थियों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई है।