हैलिकॉप्टर के लैंड होते ही थोड़ी देर में पहुंचा सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर
सेना के हेलीकॉप्टर उतरने की खबर क्षेत्र में फैल गई आग की तरह
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने एमरजैंसी लैंडिंग की पुष्टि की
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 14-01-2022
सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के चलते जोगिंदर नगर के मेला ग्राउंड में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। मेला मैदान के पास हेलीकॉप्टर को आता देख लोगों को वहां पर जमावड़ा लग गया। देखते ही देखते सेना का एक और हेलीकॉप्टर यहां आ गया। जिसके बाद लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई।
एकदम से यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और लोग हेलीकॉप्टर देखने के लिए मेला मैदान पहुंचने लगे। जोगिंदर नगर थाना पुलिस को मौके पर आकर लोगों को हेलीकॉप्टर से दूर रखना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार सेना के हेलीकॉप्टर में जैसे ही तकनीकी खराबी आई तो पायलट ने तुरंत प्रभाव से कंट्रोल रूम से संपर्क साधकर इसकी जानकारी दी और जोगिंदर नगर के मेला ग्राउंड में उसकी एमजसैंसी लैंडिंग करवा दी।
सूचना मिलते ही सेना का दूसरा हेलीकॉप्टर इंजीनियर को लेकर वहां पर पहुंच गया और खराबी को तुरंत प्रभाव से ठीक कर दिया। हेलीकॉप्टर ठीक होते ही दोबारा से उड़ गया। हेलीकॉप्टर कहां से आए और कहां जा रहे थे, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
मामला सेना से जुड़ा होने के चलते इस प्रकार की जानकारियों को साझा नहीं किया जाता है। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के चलते एमरजैंसी लैंडिंग करवाई गई थी।