रेणुकाजी में डेढ़ किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस 

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने डीएसपी संगड़ाह के नेतृत्व मे रेणुकाजी थाना क्षेत्र के पनार गांव के समीप गत रात्री एक शख्स को करीब डेढ़ किलो चरस के साथ धर दबोचा

रेणुकाजी में डेढ़ किलो चरस के साथ नेपाली गिरफ्तार , जांच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह  04-03-2022
 
सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने डीएसपी संगड़ाह के नेतृत्व मे रेणुकाजी थाना क्षेत्र के पनार गांव के समीप गत रात्री एक शख्स को करीब डेढ़ किलो चरस के साथ धर दबोचा। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर ददाहु के नजदीक पनार मार्ग पर राह चलते व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके पास 1 किलो 453 ग्राम सुल्फा अथवा चरस बरामद हुई। पुलिस के अनुसार नेपाली मूल का आरोपी हाल फिलहाल राजगढ़ मे रह रहा है।
 
एसआईयू के एसओ एंव डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत रेणुकाजी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले की तफ्तीश जारी है। गौरतलब है कि हाल ही में डीएसपी संगड़ाह के नेतृत्व मे इसी क्षेत्र मे पुलिस ने उत्तराखंड के एक शख्स को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया था और बाद मे इस मामले में 2 और आरोपी भी गिरफ्तार किए गए।
 
पुलिस उपमंडल संगड़ाह मे गत वर्ष से चरस, अवैध शराब व हेरोइन के साथ नशे का धंधा करने वाले कई आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे पंहुचा चुकी है।