यंगवार्ता न्यूज़- कुल्लू 21-12-2021
कुल्लू के देव सदन में अराजपत्रित कर्मचारी एसोसिएशन की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने की। सोहार्द्वपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस बैठक में लगभग तीस मांगें उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई जिनमें से अधिकांश का निपटारा किया गया और शेष को संबंधित विभागों को जल्द से सुलझाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को अपने कर्मचारियों की डी.पी.सी. समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। सरकारी आवासों की मुरम्मत के मामले में उपायुक्त ने कहा कि 1.52 करोड़ रुपये की धनराशि इसके लिये स्वीकृत हुई है और जल्द ही कार्य किया जाएगा। कुछ भवनों को डिस्मेंटल करने के लिये उपायुक्त ने अभियंताओं की समिति बनाने को कहा।
अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन के लिये भूमि उपलब्ध करवाने के मामले में कहा कि जिला में सारी भूमि वन भूमि है और सरकारी भूमि की कमी है। फिर भी संभावना तलाशी जाएगी। इसी प्रकार, जल शक्ति विभाग में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के 4-9-14 के मामलों का जल्द निपटारा करने को भी उपायुक्त ने कहा।
मिनी सचिवालय भवन की मुरम्मत पर उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई बड़ी मुरम्मत की बात है तो इसके लिये विशेष धनराशि के लिये प्रदेश सरकार से आग्रह किया जाएगा, अन्यथा विभिन्न विभाग अपने-अपने स्तर पर मुरम्मत का कार्य करवा रहे हैं। मिनी सचिवालय में वाटर कूलर को ठीक करवाने अथवा नया लगवाने का उपायुक्त ने आश्वासन दिया।
इस भवन में राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम स्थापित करने की मांग पर उपायुक्त ने कहा कि जगह का चयन करके बैंक से निवेदन किया जाएगा। मिनी सचिवालय में सीसीटीवी स्थापित करने के लिए उपायुक्त ने आश्वासन दिया।
सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड सभी को जारी करने की योजना है। कलाकेन्द्र में वाटर पू्रफ छत लगाने के मामले में उपायुक्त ने कहा कि इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। ढालपुर में इण्डोर स्टेडियम के निर्माण के मामले में उपायुक्त ने कहा कि 1.03 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग को निर्माण के लिये स्वीकृत किया गया है।
पुलिस द्वारा कर्मचारियों के वाहनों के राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप अनावश्यक चालान करने पर पुलिस से नाराजगी जाहिर की। इस संबंध में पुलिस को लोडिंग व अनलोडिंग का समय निर्धारित करने के लिए उपायुक्त ने कहा। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को 20 साल की वेतन वृद्धि न मिलने पर उपायुक्त ने विभाग को मामला जल्द सुलझाने को कहा।
कुछ अधिकारियों के बैठक में न आने पर कर्मचारी नेताओं ने कड़ी आप्पति जताते हुए कहा कि बैठक 6 साल बाद हो रही है और ऐसे में जिला अधिकारियों की अनुपस्थिति कर्मचारियों के प्रति उनके रवैये को दर्शाती है।
जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आशु गोयल, महासचिव यशवंत ने उपायुक्त के साथ कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मांगों पर सकारात्मक सुनवाई और ज्यादातर मांगों के समाधान के लिये उपायुक्त को आभार जताया।
अध्यक्ष ने उपायुक्त से बैठक हर तीसरे माह आयोजित करने का आग्रह किया था उपमंडल स्तर पर भी समय समय पर बैठकें आयोजित करवाने का आग्रह किया। इसपर उपायुक्त ने कहा कि बैठक भविष्य में समय पर होगी और एसडीएम को भी बैठकें करने के निर्देश दिये।