आसमानी बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत, भेड़ पालक को लाखों रुपए का नुकसान

राजधानी शिमला के रामपुर में मझाली गांव के राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से 32 भेड़ बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। यह क्षेत्र गांव से दूर है, जहां पर अधिकतर पशुपालन व भेड़ पालक अपने जानवरों को चुगाने का कार्य करते हैं, लेकिन अचानक आसमानी बिजली गिरने से उन्हें भारी नुकसान

आसमानी बिजली गिरने से 32 भेड़-बकरियों की मौत, भेड़ पालक को लाखों रुपए का नुकसान

यंगवर्ता न्यूज़ - शिमला     13-03-2023

राजधानी शिमला के रामपुर में मझाली गांव के राहनुधार में आसमानी बिजली गिरने से 32 भेड़ बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। यह क्षेत्र गांव से दूर है, जहां पर अधिकतर पशुपालन व भेड़ पालक अपने जानवरों को चुगाने का कार्य करते हैं, लेकिन अचानक आसमानी बिजली गिरने से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। 

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम को कुहल पंचायत मझाली गांव के स्थानीय निवासी नरसिंह देव शर्मा ने बताया कि जब भेड़ पालक सोहन लाल पुत्र कहांन चंद निवासी मझाली पंचायत कुहल अपनी भेड़ों के साथ शाम के समय राहनुधार में थे, उसी समय यहां पर भारी बारिश हुई और आसमानी बिजली गिरी। इससे उनकी भेड़ बकरियों को भारी नुकसान हुआ है। 

उन्होंने बताया कि उनकी 32 भेड़ बकरियों की मौत हुई है। सुबह होते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। 11 बजे मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची। नायब तहसीलदार रामपुर भीम सेन नेगी ने बताया कि मौके के लिए राजस्व विभाग टीम ने नुकसान का आंकलन लगा लिया है।