यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-07-2022
जिला में लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इसी कारण सोमवार देर रात को आनी उपमंडल के खनाग क्षेत्र के चिऊलांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान में रह रहे परिवार के सदस्यों ने रात भाई के घर में गुजारी।
पंचायत खनाग वार्ड वनाला गांव चिऊलांव में यह मकान मोती राम पुत्र संगत राम का था। जिस घर में वह आठ वर्ष से अपने परिवार के साथ रहते थे। अचानक रात को दो बजे जब उनको पत्थरों के गिरने की आवाज़ आई तो बह बाहर निकले तब तक शौचालय में दरारें आ चुकी थी।
इस पर उन्होंने तुरंत घर खाली कर दिया व खुद परिवार के साथ अपने भाई के घर सोने चले गए। सुबह पांच बजे जब मोती राम घर के पास पहुंचा तो वहां पर शौचालय सहित रसोईघर क्षतिग्रत हो चुका था।
जब उन्होंने लोगों को फोन करके बुलाया तो उतने में घर के बरामदे के शीशे धीरे धीरे टुटने लगे और लोगों ने इस घटना को देखते हुए घर के अंदर जाने से मना करने लगे। बड़ी मुश्किल से गाय और भेड़ को बचाया।
रसोईघर का पूरा सामान उसी में दब गया, खाद्य समग्री को भी नहीं निकाल पाए। इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान तथा वार्ड सदस्य भी मौके पर पहुंचे। पंचायत प्रधान मोहर दासी ने एसडीएम आनी को सूचित किया।
परिजनों ने स्थानीय विधायक किशोरी लाल को सूचना दी और उसके पश्चात राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के अधिकरियों ने मौके का जायजा लिया।