हिमाचल में भजपा को अपने ही अग्रणी संगठन के विरोध का करना पड़ेगा सामना : एबीवीपी
भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने ही अग्रणी छात्र संगठन एबीवीपी के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल छात्र संगठन एबीवीपी प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बाहर ना होने से नाराज
छात्र नेता बोले चुनाव बहाली नही तो आक्रोश का करना पड़ेगा सामना
कॉलेज छात्रों को बस सुविधा देने की उठाई माँग, कॉलेज मैदान न होने से हो रही परेशानी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-08-2022
भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने ही अग्रणी छात्र संगठन एबीवीपी के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल छात्र संगठन एबीवीपी प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बाहर ना होने से नाराज है।
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोलन विभाग के संयोजक मनीष बिरसांटा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लगातार हिमाचल प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग कर रही है मगर अभी तक छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं हो पाए है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने छात्र संघ चुनाव को बंद करवा दिया था जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ा और यदि भाजपा ने भी जल्द अपने वायदे के मुताबिक छात्र संघ चुनाव को बहाल नहीं किया तो उन्हें आने वाले विधानसभा चुनाव में आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।
विद्यार्थी परिषद ने नाहन डिग्री कॉलेज की समस्याओं को भी उठाया है। एबीवीपी ने मांग की है कि नाहन डिग्री कॉलेज में छात्रों को आवाजाही के लिए नाहन शहर से डिग्री कॉलेज तक नियमित रूप से सरकारी बस सेवा शुरू होनी चाहिए साथ ही खेल मैदान की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
छात्र संगठन की यह भी मांग है कि डिग्री कॉलेज के छात्रों के लिए बॉयज हॉस्टल की भी सुविधा शुरू होनी चाहिए ताकि किराए के मकान में रह रहे सैकड़ों छात्रों को लाभ मिल सके।