14 से 24 सितंबर तक CPIM महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ चलाएंगी विशेष अभियान
CPIM महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी के खिलाफ 14 सितंबर से 24 सितंबर तक विशेष अभियान चलाएगी। सिरमौर जिला मुख्यालय में आज पार्टी की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सीपीआईएम द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई
बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही नीतियां, CPIM प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए तैयार
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-08-2022
CPIM महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी के खिलाफ 14 सितंबर से 24 सितंबर तक विशेष अभियान चलाएगी। सिरमौर जिला मुख्यालय में आज पार्टी की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें सीपीआईएम द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम के प्रदेश सचिव ओमकार शाद ने बताया कि प्रदेश में नव उदारवादी नीतियों के चलते महंगाई बेरोजगारी व गरीबी पर लगातार बढ़ रही है जिसके खिलाफ सीपीआईएम एक विशेष अभियान की शुरुआत कर रही है ।
उन्होंने कहा कि बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से नव उदारवादी नीतियां चलाई जा रही है जिसके चलते देश में लगातार हालात बिगड़ रहे और आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश में जिला स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।
सीपीआईएम नेताओं का यह भी कहना है कि हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सीपीआईएम तैयार है और पार्टी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है तू ने यह भी कहा कि पार्टी का मकसद मौजूदा जयराम सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है और धर्मनिरपेक्ष सरकार के लाने के लिए काम करना है।