16 लाख  की लागत से निर्मित होने वाले भवन की विस उपाध्यक्ष ने रखी आधारशिला

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला मदन के भवन की आधारशिला रखी

16 लाख  की लागत से निर्मित होने वाले भवन की विस उपाध्यक्ष ने रखी आधारशिला

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा   22-06-2022

विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने आज 16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला मदन के भवन की आधारशिला रखी।

जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है जिसके लिए शिक्षा संबंधी एवं मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता है।उ

उन्होंने कहा कि भवन के लिए भूमि ना होने के कारण राजकीय माध्यमिक पाठशाला की कक्षाएं राजकीय प्राथमिक पाठशाला मदन में चल रही। परंतु अब ग्राम पंचायत भंजराडू के निवासी करमचंद ने स्कूल के भवन निर्माण के लिए स्वेच्छा से भूमि दान की है। 

भूमि दान करने के लिए उन्होंने करमचंद का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भूमि मिलते ही आज स्कूल भवन की आधारशिला रखी गई है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को भवन निर्माण कार्य को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

विधानसभा उपाध्यक्ष को प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। भवन निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले व्यक्ति करमचंद को विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर एसडीएम चुराह गिरीश सामरा, जिला महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय, उपाध्यक्ष कुलवंत शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा घनश्याम, खंड शिक्षा अधिकारी तीसा लेख राम, अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति योगेंद्र पाल शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत भंजराडू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।