17 दिनों बाद चूड़धार के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव

17 दिनों बाद चूड़धार के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव

यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार 24-08-2020

उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के गांव देवना से लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति सुखदास का शव 17 दिनों के बाद चूड़धार के जंगल में मिला। 17 दिनों से लगातार मृतक के परिजन, पुलिस व गांव के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण रेस्क्यू में जुटे हुए थे।

मीडिया द्वारा श्रुति की गुमशुदगी की तरह उक्त मामला न उठाए जाने के चलते न तो पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सर्च आपरेशन में शामिल हुए और न ही विशेषज्ञों, ड्रान केमरे, एनडीआरएफ अथवा सैना की मदद ली गई।

रविवार को जंगल मे अपने मवेशियों को ढूंढने निकले एक नौहराधार के युवक शशिपाल को एक थैला जंगल मे मिला था, जिसमे उक्त व्यक्ति के अस्पताल की पर्ची व मिठाई का पैकेट मिला। युवक ने इसकी जानजारी सर्च ऑपरेशन पर निकले ग्रामीणों व पुलिस को दी।

सोमवार को सुबह ही रेस्क्यू टीम में शामिल सभी लोग थैले के आस पास उक्त व्यक्ति को ढूंढने में जुट गए। बाद दोपहर जमनाला के घने जंगल मे सुखदास का शव पाया गया। 17 दिनों से ग्रामीण लगी बारिश में रेस्क्यू में जुटे हुए थे।

इस दौरान प्रशासन अथवा सरकार द्वारा सैना अथवा विशेषज्ञों की मदद की जहमत नहीं उठाई गई। बुजुर्ग के परिजन 17 दिनों से काफी परेशान थे। गौरतलब है कि, चूड़धार का जंगल काफी घना जंगल है तथा इसके पहले भी कईं लोग यहां रास्ता भटक कर अपनी जान गवां चुके है, जिनमें छह साल की मासूम श्रुति भी शामिल है।

हैरानी की बात यह है कि, सरकार इस और कोई ध्यान नही देती। स्थानीय ग्रामीण सुरेन्द्र पुंडीर, सुरेश बॉबी, कपिल व चंद्र सिंह आदि ने सरकार व प्रशासन द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं देने के लिए नाराजगी जताई।

डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बुजुर्ग का शव बरामद होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, परिजनों ने बुजुर्ग की मौत को लेकर किसी तरह का संदेह नही जताया है। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम होना शेष था।