2 अप्रैल विश्व ऑटिज्म पर डॉक्टर महक बंसल ने दी विस्तारपूर्वक जानकारी
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 03-04-2021
रोटरी क्लब पांवटा साहिब 3080 और रोटरी क्लब लुधियाना ग्रेटर 3070 द्वारा मिल कर विश्व
ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया।
इस दौरान ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग की गई। जिसमें डॉ महक बंसल अतिथि वक्ता द्वारा विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के अवसर पर ऑटिज्म जागरूकता के विषय में जानकारी दी गयी।
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस हर साल 2 अप्रैल को मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य आत्मकेंद्रित के बारे में जागरूकता फैलाना है और लोगों को विकास संबंधी विकार के साथ आने वाली चुनौतियों को समझना है। डॉक्टर महक बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि बचपन में अगर हम इसको सही समय पर पहचान कर ले तो इसका इलाज हो सकता है ।
विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के मौके पर रोटरी क्लब लुधियाना ग्रेटर 3070 से प्रधान रोटेरियन सुनैना जैन,रोटेरियन डॉ परम सैनी, रोटेरियन PDG सुरेश चौधरी,रोटेरियन डॉक्टर पुलविंदर कौर, रोटेरियन आशु कपूर, रोटेरियन कपिल भंडारी, जोनल चेयरमैन, रोटेरियन अमनप्रीत सिंह, रोटेरियन अरुण शर्मा, रोटरी क्लब पौंटा साहिब से प्रधान रोटेरियन अरविंदर सिंह मारवाह,पीडीजी रोटेरियन अरुण शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर डॉक्टर परवेश सबलोक, रोटेरियन सुनीता शर्मा,अतिथि दिल्ली से देवलिन, हरकीरत कौर, सिमरन कौर, लुधियाना से आलोक अरोड़ा अमनप्रीत सिंह आदि।
वहीं पोंटा साहब से मनदीप, निकिता, अंकिता मरवाहा, निर्मित कौर, अमृत पाल, सारिका बंसल, शीतल गुप्ता आदि इस ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े। कनाडा से
वुमन टास्क के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन सुनीता शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। रोटरी क्लब पांवटा साहिब 3080 और रोटरी क्लब लुधियाना ग्रेटर 3070 के साथ मिलकर यह जूम मीटिंग का पहला प्रोजेक्ट था ।
रोटरी क्लब लुधियाना के प्रधान रोटेरियन सुनैना जैन ने बताया कि हम आगे भी इस तरह के प्रोजेक्ट रोटरी क्लब पोंटा साहब के साथ मिलकर प्रोजेक्ट करते रहेंगे। मीटिंग की समाप्ति में रोटेरियन सुनीता शर्मा और कविता गर्ग ने अतिथि गणों और डॉक्टर महक बंसल का धन्यवाद व्यक्त किया।