प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई 

प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाई 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-04-2021

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड और एमएड परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को 16 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अब इन दोनों कोर्स की परीक्षा देने वाले छात्र बिना लेट फीस के 16 अप्रैल तक परीक्षा फार्म जमा करवा सकेंगे। 

बीएड, एमएड के रेगुलर पहले और तीसरे सेमेस्टर, इक्डोल की वार्षिक प्रणाली में जनवरी 2019-20 बैच के परीक्षार्थी भी 16 अप्रैल तक बिना लेट फीस के परीक्षा फार्म भर सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश विवि ने बीटेक कोर्स की सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं प्रदेश में बनाए गए पांच परीक्षा केंद्रों में होगी।

शेड्यूल के मुताबिक पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की रेगुलर और री-अपीयर परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। 

इन परीक्षाओं की डेटशीट विश्विद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गयी है। छात्र इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा के लिए प्रदेश भर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। इनमें यूनिवर्सिटी के यूआईटी भवन, डिग्री कॉलेज हमीरपुर, डिग्री कॉलेज सोलन, एससीवीबी पालमपुर, वल्लभ डिग्री कॉलेज मंडी शामिल हैं।