20 जनवरी को होगा कर्मचारी चयन आयोग के भविष्य का फैसला , सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पर हुई प्रशासनिक जांच की रिपोर्ट सौंप दी गई है। यह जांच शिक्षा सचिव अभिषेक जैन को दी गई थी और उन्हें कुल 15 दिन का समय दिया गया था। इसी समय अवधि में तीन बिंदुओं पर हुई यह जांच पूरी हो गई है

20 जनवरी को होगा कर्मचारी चयन आयोग के भविष्य का फैसला , सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  18-01-2023
 
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पर हुई प्रशासनिक जांच की रिपोर्ट सौंप दी गई है। यह जांच शिक्षा सचिव अभिषेक जैन को दी गई थी और उन्हें कुल 15 दिन का समय दिया गया था। इसी समय अवधि में तीन बिंदुओं पर हुई यह जांच पूरी हो गई है और अब सिफारिशों के साथ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी गई है। हालांकि मुख्य सचिव दिल्ली गए हैं और 19 जनवरी को लौटेंगे। 
 
 
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी भारत जोड़ो यात्रा के कारण शिमला से बाहर हैं और वह भी 19 जनवरी को ही शिमला लौटेंगे। यंगवार्ता ने जब मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना से पूछा तो उनका का कहना है कि जांच अधिकारी शिक्षा सचिव की तरफ से डॉक्यूमेंट आ गए हैं, लेकिन इन पर फैसला मुख्यमंत्री के लौटने के बाद ही होगा। 
 
 
उन्होंने बताया कि संभवत: 20 जनवरी को वह प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को सारे मामले की जानकारी देंगे और इस बारे में आगामी फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली इस बैठक में हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग का भविष्य के लिए क्या करना है? इस पर फैसला होगा। दरअसल जूनियर ऑफिस असिस्टेंट भर्ती का पेपर लीक होने के बाद विजिलेंस ब्यूरो अलग से जांच कर रहा है। 
 
 
यह प्रक्रिया अभी चल रही है, लेकिन इस पेपर लीक में कुछ और परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी मिलने के बाद राज्य सरकार ने सारे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए आयोग को ही सस्पेंड कर दिया था। 26 दिसंबर को यह फैसला लिया गया था और तब से आयोग कोई काम नहीं कर रहा है। इस कारण पेपर लीक हुई परीक्षाओं के अलावा बाकी भर्ती परीक्षाएं भी फंस गई हैं। अब जांच रिपोर्ट आ गई है और उसके हिसाब से आगामी फैसला होगा।