प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग स्थगित नहीं करेंगा भर्ती परीक्षाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2020
हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग भर्ती परीक्षाएं स्थगित नहीं करेगा। मंडी, धर्मशाला और शिमला में छह और सात अगस्त को अधीनस्थ चयन सेवा की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। कोरोना के बीच सभी एहतियात बरतते हुए परीक्षाएं ली जाएंगी। व्यवस्था बनाने के लिए आयोग ने परिवहन और पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखे हैं।
चार से सात अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बस सेवा चलाने की मांग की गई है। मंडी, धर्मशाला और शिमला के जिला उपायुक्तों, उपमंडलाधिकारियों और पर्यटन अधिकारियों से बात कर होटलों में अभ्यर्थियों के रहने का इंतजाम करने को भी कहा गया है।
प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड को ही एंट्री पास मान्य किया है।
परीक्षाओं को लेकर एसओपी भी जारी किया गया है। इसके तहत बुखार, जुकाम और खांसी के लक्षण वाले अभ्यर्थियों को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया है। परीक्षा केंद्रों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।