पागल नाले का जलस्तर बढ़ने से NH-03 पर वाहनों की आवाजाही बंद

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में बारिश होने से मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में पागल नाले में पानी का स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते राजमार्ग यातायात गतिविधि के लिए बंद

पागल नाले का जलस्तर बढ़ने से NH-03 पर वाहनों की आवाजाही बंद

यंगवार्ता न्यूज़ - लाहौल-स्पीति     25-09-2022

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में बारिश होने से मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) में पागल नाले में पानी का स्तर बढ़ गया है। जिसके चलते राजमार्ग यातायात गतिविधि के लिए बंद हो गया है। 

पुलिस ने मौसम को देखते हुए ऐतिहात के तौर पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं बारालाचा सहित लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है। ऐसे में मार्ग फिसलन भरा हो गया है।

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने सभी से आग्रह है कि लाहौल घाटी में काफी बारिश हो रही है। कई स्थानों पर लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की संभावना है। हालातों को देखते हुए सभी से आग्रह है कि आज किसी भी कारण से लाहौल को यात्रा न करें। 

केवल आपातकालीन परिस्थितियों में ही यात्रा की जा सकती है। वहीं जिला कुल्लू में भी बीती शनिवार रात से ही बारिश का दौर चला है। बारिश ने बागवानी का कार्य प्रभावित किया है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है।