21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, इन नियमों का पालन करना होगा जरूरी
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 09-09-2020
कोरोना महमारी के कारण पिछले 6 महीने से बंद पड़े स्कूलों में अब स्टूडेंस्ट्स की चहलकदमी फिर से शुरू हो सकती है। क्योंकि केंद्र सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स की कक्षाओं को दोबारा शुरू करने की छूट दे दी है।
जिसके बाद 21 सितंबर से नौवीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुल जाएंगे। हालांकि, इस दौरान स्टूडेंट्स को केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा।
बता दें स्कूल खुलने के बाद एक बार में 50 प्रतिशत टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जाएगा। स्कूल आने वाले हर व्यक्ति को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
टीचर्स व अन्य स्टाफ को फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर स्कूल की ओर से मुहैया कराए जाएंगे। स्कूल खोलने के बाद हर दिन स्कूल- स्कूल बस को सैनेटाइज कराया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन के छात्र, शिक्षक व अन्य स्कूल स्टाफ, बुजुर्ग, बीमार व गर्भवती महिला, थर्मल स्कैनिंग में अगर किसी पर कोरोना पॉजिटिव होने का संदेह होता है तो उसे आइसोलेट किया जाएगा।
बंद कमरों की जगह कक्षाएं खुले में ली जा सकती हैं, शिक्षकों, स्टूडेंट्स व स्कूल के अन्य स्टाफ के बीच कम से कम 6 फुट की दूरी रखनी होगी,जमीन पर छह-छह फुट की दूरी पर मार्किंग होगी।
हर कक्षा की पढ़ाई के लिए अलग-अलग समय, स्टूडेंट्स कॉपी, किताब, पेंसिल, पेन, वॉटर बोतल जैसी चीजें नहीं करें शेयर, मॉर्निंग प्रेयर की अनुमति नहीं कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। स्कूल की कैंटीन रखी जाएगी बंद।