26 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 30-04-2021
साल का पहला चंद्र ग्रहण मई के महीने में लगने जा रहा है। यह चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा। खास बात यह है कि इसी दिन वैशाख पूर्णिमा भी पड़ रही है।
26 मई को पड़ने वाला चंद्र ग्रहण दोपहर दो बजकर 17 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7 बजकर 19 मिनट पर खत्म होगा। इस ग्रहण का प्रभाव वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र पर सबसे ज्यादा पड़ेगा।
साल का पहला चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण होगा। 26 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण अमरीका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया, आस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर के कुछ क्षेत्रों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा, जबकि भारत में ये उपछाया की तरह दिखाई देगा।