31 मार्च तक बनाए जाएंगे हिम केयर कार्ड , स्वास्थ्य विभाग चलाएगा अभियान 

मंडी जिले में मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

31 मार्च तक बनाए जाएंगे हिम केयर कार्ड , स्वास्थ्य विभाग चलाएगा अभियान 
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  01-01-2022
 
मंडी जिले में मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । योजना के अंतर्गत पहली जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक सभी पात्र लोगों के हिम केयर हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे।
 
यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि लाभार्थी यह कार्ड अपने समीप के लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में बनवा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा कैटेगरी प्रमाण पत्र साथ ले जाना होगा।
 
 इसके अतिरिक्त वे स्वयं भी डब्लयू डब्लयू डब्लयू डाट एचपीएसबीवाईएस डाट आइएन पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के लिए बीपीएल, मनरेगा कर्मचारी जिनके परिवार के किसी सदस्य ने वित्त वर्ष 2021-22 में 50 दिन कार्य किया हो, सफाई कर्मचारी, रेहड़ी-फहड़ी जो कमेटी के तहत पंजीकृत हो, के लिए कोई शुल्क नहीं होगा ।
 
एकल नारी, आंगनबाड़ी कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, अनुबंध कर्मचारी, आउटसोर्स, मिड डे मील कर्मचारी, अपंग व्यक्ति जो परिवार का मुखिया होना चाहिए, के लिए शुल्क 365 रुपये निर्धारित किया गया है ।
 
उन्होंने बताया कि जो लोग  उपरोक्त किसी भी कैटेगरी  में नहीं आते और जिनके घर में कोई भी सरकारी कर्मचारी/सेवानिवृत/पेंशनभोगी पति-पत्नी में से कोई नहीं है उनके लिए 1000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
 
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकारी कर्मचारी /सेवानिवृत/पेंशनभोगी पति-पत्नी जिनके बच्चे 25 वर्ष  के हो गए हैं, वे बच्चे अपना हिमकेयर कार्ड मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना के तहत बनवा सकते हैं।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अब सभी लोगों के डिजिटल इंडिया के तहत यूनिक हेल्थ आईडी बन रही है । व्यक्ति विशेष अपनी आईडी स्वयं या लोक मित्र केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर लिंक कर पहली जनवरी से 31 मार्च 2022  तक बनवा सकते हैं ।
 
यह आई डी व्यक्ति विशेष की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व रिकॉर्ड सुरक्षित रखेगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला स्वास्थ्य समन्वयक विकास कुमार से उनके मोबाईल नम्बर 9816255492 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।