45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाना करें सुनिश्चित : डॉ पराशर
3 और 4 अप्रैल को आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन में लगवा सकते हैं वैक्सीन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-04-2021
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो चुका है इसलिए लोग नाहन स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज में या आयुर्वेदिक अस्पताल में आकर वैक्सीन लगवा सकते हैं ,
जिसके लिए उन्हें अपने साथ आधार कार्ड लेकर आना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अगले दो दिन यानी 3 और 4 अप्रैल को भी आयुर्वेदिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, आयुर्वेदिक अस्पताल नाहन में सभी कार्यदिवस और अवकाश वाले दिन वैक्सीन लगवा सकते हैं।