5 हजार रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार, विकास जन सहयोग कार्य में मांगी घूस....

हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने घूसखोरी कनिष्ठ अभियंता को 5 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथों गिरफ्तार .............

5 हजार रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार, विकास जन सहयोग कार्य में मांगी घूस....

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     16-03-2023

हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने घूसखोरी कनिष्ठ अभियंता को 5 हजार की रिश्वत लेेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कनिष्ठ अभियंता द्वारा सामुदायिक भवन चाडखोला में चल रहे कार्य की किस्त जारी करने की एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगी गई थी।

बता दें कि सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य विकास में जन सहयोग के अंतर्गत किया जा रहा है। कांग़ड़ा के उपायुक्त द्वारा इस कार्य के लिए 9 लाख 90 हजार की राशि स्वीकृत की गई थी। इसके अलावा 1 लाख 60 हजार की राशि आम जनता द्वारा एकत्रित की गई थी।

विजिलेंस ने आरोपी कनिष्ठ अभियंता को पालमपुर के द्रंग पंचायत भवन में गिरफ्तार किया। धर्मशाला की विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि पालमपुर तहसील के भवारना के खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में तैनात कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार द्वारा रिश्वत की मांग की गई है। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने घूसखोर जेई को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का जाल बिछाया।

टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर जसवाल द्वारा किया गया। टीम में निरीक्षक महेंद्र कुमार, भाग सिंह, संदीप कुमार, बिंदू कुमारी व उप निरीक्षक प्रताप चंद शामिल थे।

विजिलेंस प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जेई के खिलाफ पीसी एक्ट (PC Act) की धारा-7 के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है।