52.80 करोड़ से बुझेगी आज भोंज की 11 पंचायतों की प्यास : सुखराम चौधरी 

52.80 करोड़ से बुझेगी आज भोंज की 11 पंचायतों की प्यास : सुखराम चौधरी 
 यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  02-07-2021
 
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज  पावंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के आंजभोंज में लगभग 08 करोड़ 07 लाख रूपये की लागत से बन रहे भरली महाविद्यालय का निरीक्षण  किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कॉलेज में जल्द से जल्द बिजली, पानी व फर्नीचर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए और फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए 40 लाख रुपये की घोषणा की।
 
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए अलग से ट्रांसफार्मर स्थापित करने की घोषणा भी की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस कॉलेज का उद्घाटन कर आज भेज की जनता को समर्पित किया जाएगा और नघेता वरिष्ठ विद्यालय में चल रही कक्षाओं को स्थानांतरित किया जाएगा ताकि आज भोंज क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अन्य क्षेत्रों में जाने की आवश्यकता न पडे। 
 
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आंजभोंज क्षेत्र की सभी 11 पंचायतों में पीने के पानी की स्थाई निवारण के लिए तीन बड़ी योजनाओं के तहत 52.80 करोउ़ रूपये व्यय किए जा रहे है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक भवन टौरू के ऊपर शेड के लिए 4.5 लाख रूपये, सामुदायिक भवन डांडा के लिए 4.5 लाख रूपये जबकि टौरू पंचायत में बन रहे खेल मैदान के लिए 3 लाख रूपये, नघेता वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन निर्माण के लिए 60 लाख व महिला मण्डल भवन के नवीनीकरण के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की।
 
 उन्होेंने मौके पर इस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए राजपुरा में बिजली के बिल जमा करने की सुविधा शुरू करने के आदेश दिए। इससे पहले स्थानीय लोगों को पुरूवाला में बिजली बिल जमा करवाने जाना पड़ता था। ऊर्जा मंत्री ने आंजभोंज में बिजली, पानी, सडक, रास्ता निर्माण सिंचाई से संबंधित जनसमस्याओं को सुना और अधिकतम शिकायतों का निपटारा किया।
 
उन्हांेने बताया कि आज प्राप्त हुई बिजली बोर्ड से संबंधित सभी मांगों और शिकायतों को 6 माह के भीतर पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार इस क्षेत्र का दौरा किया था तब यहां सड़कों की हालात खराब थी और  नदियों पर पुल भी नही थे। उनके कार्यकाल के दौरान इस क्षेत्र का काफी विकास हुआ है और इस क्षेत्र के लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता रही है।
 
उन्होंने बताया कि डिलिमिटेशन का फायदा इस क्षेत्र के लोगों को पांवटा साहिब से जुड़कर मिला है जोकि पूर्व में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के एक दूर कोने में था। आज यह क्षेत्र  विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सांसद निधि व विधायक निधि बंद होने के बाद भी जयराम सरकार ने विकास में कोई कमी आने नहीं दी है। 
 
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य सुमिता चौहान, महामंत्री देवराज चौहान, ग्राम पंचायत प्रधान टोरू डांडा, कमला देवी, उप प्रधान रामलाल चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।