20 मई के बाद घोषित होगा दसवीं-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम , 10 मई तक पूरा हो जाएगा मूल्यांकन का कार्य : डॉ. विशाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 मई तक 10वीं-12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को पूरा कर लेगा, जबकि 20 मई के बाद कभी भी बोर्ड प्रबंधन रिजल्ट को घोषित कर सकता है।
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 04-05-2023
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10 मई तक 10वीं-12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को पूरा कर लेगा, जबकि 20 मई के बाद कभी भी बोर्ड प्रबंधन रिजल्ट को घोषित कर सकता है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस बार जल्द रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार दसवीं-12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अन्य वर्षों की अपेक्षा जल्द घोषित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षक इसे 10 मई तक पूरा कर देंगे। मूल्यांकन कार्य प्रदेश भर में बनाए गए 43 केंद्रों में किया जा रहा है। इसमें करीब पांच हजार शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य को 10 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट निकालने से संबंधित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
औपचारिकताएं पूरी होते ही 20 मई के बाद कभी भी स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने को लेकर बोर्ड प्रबंधन की तैयारियां जोरों पर हैं। गौर रहे कि इससे पहले 10वीं-12वीं कक्षा का अंतिम परीक्षा परिणाम को मई माह के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में घोषित किया जाता रहा है।