आफत की बारिश : दलदल में फंसी एचआरटीसी बस, लोगों के घरों में घुसा नाले का पानी

आफत की बारिश : दलदल में फंसी एचआरटीसी बस, लोगों के घरों में घुसा नाले का पानी
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  10-09-2021
 
हिमाचल प्रदेश में देर रात हुई बारिश से कुछ क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में गुरुवार रात झमाझम बारिश हुई है। जबकि मनाली व लाहौल की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।
 
 मनाली के समीप 17 मील में भारी बारिश ने नाले में बाढ़ आ गई। जिसके बाद सड़क पर भारी मलबा आ गया। इसके साथ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। नाले में बाढ़ से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
 
जबकि बारिश के कारण जिले में 21 ट्रांसफार्मर बंद चल रहे हैं। शांगचर के समीप हुए भूस्खलन से एचआरटीसी की बस दलदल में फंस गई जिसके चलते बस कुल्लू नहीं पहुंच पाई।