6 दिसंबर को डाइट नाहन में ऑनलाइन जिला स्तरीय कला उत्सव 

6 दिसंबर को डाइट नाहन में ऑनलाइन जिला स्तरीय कला उत्सव 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-12-2020
 
जिला स्तरीय कला उत्सव काडाइट नाहन में ऑनलाइन माध्यम के द्वारा किया जाएगा जो भी प्रतिभागी इस उत्सव में भाग लेना चाहते हैं वह अपनी कला है विधियों की वीडियो अपने-अपने ब्लॉक के समन्वयक के पास भेज सकते हैं। 
 
जिला परियोजना अधिकारी नाहनएवं प्रिंसिपल डाइट ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि कला उत्सव में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और गैर-सरकारी विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। कला उत्सव का उद्देश्य माध्यमिक स्तर की विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानना , उसे पोषित करना व प्रस्तुत करना और शिक्षा में कला को बढ़ावा देना है।
 
कोविड-19 के प्रकोप की वर्तमान परिस्थिति और सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय कला उत्सव 2020 का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 9 कलाओं को सम्मिलित किया जाएगा। 
 
पहले नंबर संगीत , गायन , शास्त्रीय संगीत और दूसरी विधा है संगीत गायन की पारंपरिक लोक और संगीत तीसरा संगीत वादन शास्त्रीय संगीत और संगीत वादन की दूसरी विधा पारंपरिक लोक संगीत पांचवी नृत्य शास्त्रीय  नृत्य और  पारंपरिक लोकनृत्य सातवी दृश्य कला  रहेगी दृश्य कला इसमें द्वि आयामी पेंटिंग आदि आठवीं कला है दृश्य कला ही इसमें त्रिआयामी होंगी जैसे मूर्तिकला 9वी विधा है।
 
स्थानीय खिलौने एवं खेल खिलौने निम्नलिखित से संबंधित हो सकते हैं जैसे कृषि औजार एवं उपकरण पंचतंत्र की कहानियां जातक कथाएं लोक कथाओं के चरित्र इसके अलावा हिंदी अथवा इंग्लिश में अधिकतम 100 शब्दों का मूल पाठ सारांश प्रविष्टि के साथ अपलोड करें चयनित कला के उद्भव स्थान  संबद्ध समूह अवसर वेशभूषा वाद्य यंत्र आदि का विवरण वांछनीय है प्रतिभागी कलाकृति के फोटो अधिकतम पांच को साराश के साथ संलग्न कर सकते हैं यह वीडियो अपने अपने समन्वयक के अलावा एसएसए की ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।