6 माह से पेंशन की रह देख रहा पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड कैंसर पीड़ित पढ़िए..........

पीडब्ल्यूडी में 27 साल सेवा देने के बाद रिटायर हुआ इंद्र बहादुर आज अपनी पेंशन की राह देख रहा है। इंद्र का कहना है की बाद में रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन शुरू भी हो गयी

6 माह से पेंशन की रह देख रहा पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड कैंसर पीड़ित पढ़िए..........

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      04-02-2023

पीडब्ल्यूडी में 27 साल सेवा देने के बाद रिटायर हुआ इंद्र बहादुर आज अपनी पेंशन की राह देख रहा है। इंद्र का कहना है की बाद में रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन शुरू भी हो गयी है।

उनका कहना है की जिस विभाग की 27 साल ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा की, अब वही विभाग सेवानिवृत्ति के बाद अपने ही कर्मचारी का पेंशन के नाम पर दर्द बढ़ाने का काम कर रहा है। 

आम जनता के साथ तो अक्सर सरकारी अव्यवस्थाओं के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन यहां सरकारी विभाग का ही कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपनी पेंशन का महीनों से इंतजार कर रहा है। लिहाजा सरकारी लचर कार्यप्रणाली की एक बार फिर पोल खुलती नजर आ रही है।

मामला सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से जुड़ा है। लोक निर्माण विभाग से बतौर बेलदार सेवानिवृत्त हुए इंद्र बहादुर निवासी भांटावाली तहसील पांवटा साहिब कैंसर से पीड़ित हैं। यही नहीं उनकी पत्नी बाला देवी भी इसी रोग से पीड़ित हैं। अगस्त 2022 में इंद्र बहादुर लोक निर्माण विभाग में 27 साल की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए। 

2 साल पहले उनकी पत्नी बाला देवी कैंसर रोग से पीड़ित हो गई 6 महीने पहले ही इंद्र बहादुर को भी कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया। अब दंपति का इलाज शिमला से चल रहा है।

इंद्र बहादुर ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत आते हैं। लिहाजा सेवानिवृत्ति के बाद उनकी पेंशन लगनी थी, जो 6 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं लग पाई है। वह अपने ही विभाग में पेंशन लगाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। 

विभाग की तरफ से एक ही जवाब मिल रहा है कि उनकी फाइल शिमला भेजी गई है। पेंशन न लगने से दंपति को अब इलाज करवाने में भी आर्थिक रूप से परेशानी उठानी पड़ रही है।अव्यवस्था उनका दर्द और बढ़ा रही है। लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब की मानें तो इंद्र बहादुर की पेंशन संबंधी फाइल शिमला भेजी गई है।

इंद्र बहादुर ने बताया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर 27 साल सेवाएं दीं। अगस्त 2022 में वह सेवानिवृत्त हो गए। 2 साल पहले उनकी पत्नी को कैंसर की बीमारी हो गई, जिनका इलाज आई.जी.एम.सी. शिमला से चल रहा है। 

6 महीने पहले वह भी कैंसर से पीड़ित हो गए हैं। अब हम दोनों का इलाज शिमला से ही चल रहा है। सेवानिवृत्त होने के 6 करवाया जाए। 6 महीने बीत जाने पर भी अब तक उनकी एकतरफ कैंसर तो दूसरी तरफ सरकारी पेंशन शुरू नहीं हो पाई है। वह ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत आते हैं। ऐसे में उपचार करवाने में आर्थिक तौर पर परेशानी उठानी पड़ रही है।

कई बार लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के कार्यालय में जाकर अधिकारियों को अपनी परेशानी बता चुके हैं, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उनके बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन लग चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह से गुहार लगाई है कि जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए।

जल्द होगा समाधान: अजय शर्मा : लोक निर्माण विभाग नाहन के अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच कर जल्द ही संबंधित सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन शुरू करवा दी जाएगी।