7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री कर सकते हैं ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन : सीएमओ
उपमंडल पांवटा साहिब में सीएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने एसएमओ अमिताभ जैन के साथ मिलकर पांवटा अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का आज निरीक्षण किया
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 05-10-2021
उपमंडल पांवटा साहिब में सीएमओ डॉक्टर संजीव सहगल ने एसएमओ अमिताभ जैन के साथ मिलकर पांवटा अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का आज निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तो वहीं इस ऑक्सीजन प्लांट को जल्द ही पूरा करने के लिए ठेकेदार को आदेश दिए ।
सीएमओ संजीव सहगल ने ऑक्सीजन प्लांट में ठेकेदार को गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए भी जरूरी दिशा निर्देश दिए । संजीव सहगल ने कहा कि 7 अक्टूबर को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसका उद्घाटन कर सकते हैं ।
मीडिया के कैमरे ऑन होते ही उन्होंने कहा कि अस्पताल में मेनिफोर्स सिस्टम लगाया है जिसके कारण हर बेड पर मरीज को ऑक्सीजन उपलब्ध होगी,ओर मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी ।
उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र के लोए यह सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी कि जहां एक तरफ सिलेंडर बाहर से लेकर आने पड़ते थे,लेकिन अब ऐसा कुछ नही होगा।
अस्पताल में ही ऑक्सीजन की मेनिफेक्चचरिंग होगी। 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट है,और 100 बिस्तरों पर आराम से ऑक्सीजन को पहुंचाया जा सकता है ।