7 दिनों से टिक्कर गांव में नहीं हो रही पानी की सप्लाई, पानी की बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण
सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के टिक्कर गांव में पिछले 7 दिनों से पानी की एक भी बूंद नल से नहीं टपकी
यंगवार्ता न्यूज़ - पच्छाद 19-05-2022
सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत सराहां के टिक्कर गांव में पिछले 7 दिनों से पानी की एक भी बूंद नल से नहीं टपकी है। जिसके चलते टिक्कर गांव में अब पानी के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है।
टिक्कर सेरभराल उठाऊ पेयजल योजना पिछले 1 सप्ताह से बिजली की मोटर खराब होने से बंद पड़ी है। उठाऊ पेयजल योजना के बंद होने से टिक्कर, सेरभराल, बरासडा, कोटी, कटोली व टिकरी गांव के हजारों लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां तक की टिक्कर के ग्रामीणों को अब अपने पालतू पशुओं को पानी पिलाने के लिए भी पानी का संकट गहराता जा रहा है।
ग्रामीण रतन सिंह, संजय पाल, वीरेंद्र सिंह, रमेश पुंडीर, शशिपाल, जगदीश सिंह व अनुराज पुंडीर ने बताया कि पिछले 7 दिनों से टिक्कर गांव में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। लोगों को मजबूरन महंगे दाम देकर पानी का टैंकर खरीदने पढ़ रहे हैं। इसके साथ ही यह किसान बहुल गांव है।
यहां पर सभी किसानों ने दुधारू पशु भी पाल रखे हैं। पालतू पशुओ को पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। क्योंकि गांव के समीप जो जोहड था, वह सूखने वाला है। अब दुधारू पशुओं के लिए भी पीने के लिए पानी एकमात्र उठाऊ पेयजल योजना का ही सहारा हैं।
उधर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बिजली की समस्या से उठाऊ पेयजल योजना की मोटर खराब हुई है। जिन्हें रिपेयर करने को दिया है। उम्मीद है जल्द ही मोटर रिपेयर होगी, तब पेयजल योजना चल पाएगी।
टिक्कर गांव के ग्रामीण पानी ना होने के चलते कई बार जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, मगर अधिकारी उन्हें मात्र आश्वासन ही दे रहे हैं।
जलशक्ति विभाग नाहन के अधिशासी अभियंता अभिषेक राणा ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते टिक्कर सेरभराल पेयजल योजना की मोटर खराब हुई है, जिसे जल्द रिपेयर करवा लिया जाएगा। टिक्कर गांव में पानी की सप्लाई दोबारा से एक-दो दिनों में बहाल कर दी जाएगी।