यंगवार्ता न्यूज़ - बीबीएन 06-02-2021
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग फेज एक में तीन नकाबपोश एक व्यापारी के घर में घुसे और बुजुर्ग महिला की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर पुश्तैनी जेवर और नकदी ले गए। रानी देवी मित्तल (65) उस समय घर में अकेली थीं। उनका बेटा राजेश अग्रवाल किसी काम से चंडीगढ़ गया था।
शुक्रवार शाम को करीब आठ बजे हुई इस वारदात से व्यापारी दहशत में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। व्यापारी के घर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी में देखने से पता चला है कि एक युवक सड़क और दूसरा दरवाजे पर खड़ा रहता है, जबकि तीन लोग घर में दाखिल होते हैं।
बुजुर्ग महिला के बेटे राजेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि तीन नकाबपोश घर में घुसकर पुशतैनी गहने, लाखों रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि घर में घुसे तीन लोगों में से एक ने उनकी माता की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर चाबियां मांगी। उनकी माता शातिरों से जान बख्शने की बात कहती रहीं।
span style="text-decoration-thickness:initial">बताया कि वह और उनका बेटा दस मिनट देरी से आए। उनसे पड़ोसी ने बताया कि उनके घर में दिन के समय भी तीन अजनबी लोग आए थे, लेकिन उस दौरान उनकी माता के साथ पड़ोस से एक अन्य महिला थी। इसके चलते शातिर लौट गए थे। शाम को जब घर पर कोई नहीं था तो आरोपी दोबारा आए।
यह पड़ोस में लगे सीसीटीवी में भी देखा गया है। उधर, डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने नकाबपोशों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।