85 लाख से होगा ऐतिहासिक पौड़ीवाला मंदिर परिसर का सौंदर्यकरण : डा. राजीव बिंदल 

टूरिम्ज विभाग की नई मंजिले, नई राहें परियोजना के तहत मिली स्वीकृति डा. बिन्दल ने पौड़ीवाला मंदिर परिसर का पर्यटन, लोक निर्माण व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

85 लाख से होगा ऐतिहासिक पौड़ीवाला मंदिर परिसर का सौंदर्यकरण : डा. राजीव बिंदल 


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-02-2022
 
नाहन के समीप ऐतिहासिक पौड़ीवाला स्थित स्वयंभू शिवालय परिसर का 85 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यकरण किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म विभाग के अन्तर्गत नई मंजिलें नई राहें परियोजना के तहत यह धनराशि स्वीकृत की गई है। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण होने से जहां यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी वही यह ऐतिहासिक शिवालय प्रदेश और देश के मानचित्र पर उभरेगा। विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने सोमवार को यह जानकारी पौड़ीवाला मंदिर परिसर में आयोजित स्थानीय पंचायत और पंचायत प्रतिनिधियों तथा टूरिज्म विभाग तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक के अवसर पर दी।
 
डा. बिन्दल ने कहा कि हम काफी लंबे समय से पौड़ीवाला शिवालय परिसर के सौंदर्यकरण के लिए प्रयासरत थे जो अब जाकर फलिभूत हुआ है। पौड़ीवाला शिवालय को स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी भी कहा जाता है और मान्यता है कि इस स्थल पर शिवलिंग स्वयंभू प्रकट हुए हैं। पौड़ीवाला के इस शिव मंदिर के प्रति नाहन क्षेत्र के हजारों लोगों में भारी श्रद्धा है और वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में पौड़ीवाला मंदिर के समीप तक पक्की सड़क का निर्माण भी किया गया है।
 
डा. बिंदल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहां नाहन क्षेत्र में विकास कार्यों और जन सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है वहीं नाहन शहर और आसपास के क्षेत्र को उसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के अनुरूप विकसित किया जा रहा हैै। डा. राजीव बिन्दल ने मंदिर कमेटी और पंचायत प्रतिनिधियों तथा उपस्थित लोगों को मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण में भव्य गेट, पार्किंग, सामुदायिक भवन,भंडारा स्थल, सुन्दर पार्क, शौचालय और अन्य जनसुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के पुराने, धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों के विकास की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
 
इसके साथ ही जनसुविधाओं और पर्यटन की दृष्टि से नाहन के समीप कांगनीवाला में करीब 75 लाख रुपये की लागत से नैचर पार्क का निर्माण कर जन समर्पित किया गया है। डा. बिन्दल ने पौड़ीवाला शिवालय प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों और सेनवाला -आमवाला पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा ऐतिहासिक महत्व वाले इस मंदिर के बेहतरीन प्रबन्धन, देखभाल और यहां समय-समय पर होने वाले आयोजनों को बेहतरीन ढंग से पूरा करने पर उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी है। इससे पूर्व पौड़ीवाला शिवालय पहुंचने पर पौड़ीवाला मंदिर कमेटी, ग्राम पंचायत आमवाला सैनवाला, ग्राम पंचायत नाहन के पंचायत प्रतिनिधियों तथा प्रमुख लोगों ने डा. राजीव बिन्दल का भव्य स्वागत किया और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए डॉ. राजीव बिन्दल का आभार जताया।
 
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा उपाध्यक्ष आर.आर. शर्मा, भाजपा महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, मंदिर कमेटी के प्रधान अमनदीप तोमर, सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक, नाहन ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा सैनी, उप प्रधान जय प्रकाश, बीडीसी सदस्य बीरवाला , पूर्व बीडीसी अध्यक्ष कविता चौहान, आमवाला सैनवाला बीडीसी मेंबर, यशपाल, सुखदेव चौहान, प्रेम पाल, धर्मपाल, प्रवीण, रघुबीर, लज्जा राम, संदीप सिंह, महिला मंडल प्रधान रक्षा देवी व अन्य सदस्य , जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण वी.के. अग्रवाल, सहायक अभियंता, डी.एस. राणा और पंचायत प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।