11 किलोमीटर बारिश में पैदल जंगल का रास्ता तय कर चालक ने केंद्रों में पहुंचाई कोरोना वैक्सीन
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 27-08-2021
सराज क्षेत्र में निजी वाहन के चालक ने खराब मौसम के बीच रास्ता बाधित होने के बावजूद 11 किलोमीटर जंगल का रास्ता पैदल तय कर वैक्सीन को जुघांद व चिउणी में पहुंचाया।
झमाझम बारिश में एक हाथ में छाता लेकर जंगल से होते हुए जिम्मेदारी का निर्वहन किया। स्वास्थ्य विभाग ने निजी वाहन के चालक को उसके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र समेत समूचे प्रदेश में वैक्सीन लगाने का अभियान जोरों पर चला हुआ है। कोई व्यक्ति वैक्सीन से वंचित न रह जाए इसके लिए दूरदराज के क्षेत्रों में भी घर द्वार पहुंचकर लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है।
वीरवार को सराज विधानसभा क्षेत्र के जुघांद व चिउणी में कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। कोविड वैक्सीन इन केंद्रों में पहुंचाने के लिए जंजैहली से निजी वाहन को स्वास्थ्य विभाग ने हायर किया।
वाहन चालक ओम राज कोविड वैक्सीन के दो बॉक्स लेकर दोनों सेंटर के लिए निकल पड़े। पहला वैक्सीन कैरियर बाक्स जुघांद में पहुंचा दिया। उसके बाद वह चिउणी के लिए निकल पड़े।
लम्बाथाच से करीब दो किलोमीटर आगे पहुंचने पर विशालकाय पेड़ उखड़ने के कारण सड़क बाधित हो गई। वैक्सीन को हर हालात में चिऊणी पहुंचाने के लिए गाड़ी को वहीं खड़ा कर पैदल ही निकल पड़ा।
चिऊणी में डा. महेश ठाकुर और तीन आशा प्रोमिला देवी, नैना देवी, अंजना देवी, आंगनबाड़ी वर्कर लता देवी, सरस्वती देवी, प्रेमलता तीन अन्य हेल्पर के साथ वैक्सीन का इंतजार कर रही थी।
बारिश की परवाह न करते हुए वह जंगल के रास्ते करीब 11 बजे चिउणी पहुंच गए। वैक्सीन लगाने वालों की कतार लगी हुई थी। लंबे इंतजार के बाद लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। कुल 58 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। इसके बाद वह वापस गाड़ी के पास पहुंचे।
जंजैहली में स्वास्थ्य विभाग के खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराज ने वैक्सीन पहुंचाने के लिए चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि चालक सही मायने में बधाई का पात्र है। चालक को सम्मानित किया जाएगा।