बरसात के तुरंत बाद नाहन शहर की सड़कों की रिपेयर और मैंटिनेंस होगी आरम्भ : डा. बिन्दल
डा. बिन्दल ने अधिकारियों की टीम के साथ नाहन शहर की सड़कों का किया निरीक्षण
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-09-2021
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने लोक निर्माण, राष्टीय उच्च मार्ग, जल शक्ति और नगर परिषद अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ आज सोमवार को नाहन शहर की प्रमुख सड़कों का निरीक्षण किया।
डा. बिन्दल ने सड़कों के निरीक्षण का कार्य मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चौक से आरम्भ करते हुए गुन्नु घाट चौक, मालरोड़, यशवंत चौक, दिल्ली गेट चौक, शहीद स्मारक चौक, गोविन्द गढ़ मोहल्ला, बाल्मिकी बस्ती चौक, बस स्टैंड चौक, तेली मोहल्ला चौक, रानी ताल चौक से होकर पुनः गुन्नुघाट चौक में समाप्त किया।
इस अवसर पर डा. बिन्दल ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर सड़कों की रिपेयर और मैंटिनेंस की जरूरत है निरीक्षण के दौरान उनका गहराई से अध्ययन किया गया और स्पॉट पर ही निर्णय लिया गया कि इन प्रमुख स्थानों पर जहां-जहां भी सड़क रिपेयर की आवश्यकता है, बरसात के बाद इसे तुरंत किया जाएगा।
डा. बिन्दल ने कहा पिछले कई महीनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नाहन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार वाली सड़कों में बरसात खत्म होते ही अगले कुछ दिनों में ही रिपेयर और मैंटिनेंस कार्य शुरू करने के लिए कहा है।
डा. बिन्दल ने कहा कि हमारा नाहन शहर खूबसूरत बना रहे, यहां की सड़कें ठीक रहें, यहां पेयजल का सही वितरण हो, शहर में स्वच्छता बनी रहे, पार्किंग व्यवस्थित हो, इस दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसमें नगरजनों का हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि नाहर शहर में पेयजल की किस प्रकार भारी त्राहि-त्राहि मची हुई थी, इमने इसको दूर करने का प्रयास किया है। अभी कुछ स्थानों पर कार्य होना बाकि है। उन्होने कहा कि हमने जल शक्ति विभाग से आग्रह किया है कि वे पेयजल पाईप लाईन बिछाने के कार्य को इस प्रकार से करें कि सड़कों का कम से कम नुकसान हो और मुरम्मत कार्य शीघ्र किया जाए ताकि पाईपों की वजह हमारी सड़कों लंबे समय तक टूटी-फूटी न रहें।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षगण, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, तपेन्द्र शर्मा, संजय पुंडीर के अलावा लोक निर्माणा विभाग के अधिशासी अभियंता वी.के. अग्रवाल, उच्च मार्ग के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता मनीत भारद्वाज व अन्य अधिकारी व प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।