जातिगत नहीं आर्थिक आधार पर गरीबों को मिले आरक्षण का लाभ : क्षत्रिय महासभा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-09-2021
देश मे पिछले लंबे समय से स्वर्ण समाज के द्वारा स्वर्ण आयोग के गठन की मांग की जा रही है। जिसको लेकर संगठन लगातार सड़को पर है। क्षत्रिय महासभा ने आरोप लगाया है कि कई प्रदेशों में क्षत्रिय समाज से जुड़े इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिसे बन्द किया जाना चाहिए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जातिगत आरक्षण के कारण समाज मे असमानता लगातार बढ़ रही है।
आरक्षण जाति के आधार के बजाए आर्थिक आधार पर दिया जाना चाहिए। जिससे गरीब वर्ग को भी समाज मे उन्नति के समान अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि एससी एसटी,एक्ट का दुरपयोग कर झूठे मुकदमे बनाए जाते हैं। इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए।
तंवर ने कहा कि आरक्षण के जातिगत व्यवस्था से स्वर्ण समाज के लोग भी पिछड़ चुके हैं जिसके लिए उन्होंने सरकार से स्वर्ण आयोग के गठन की मांग की।