9 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ धरे सिविल सप्लाई कारपोरेशन के दो कर्मी
स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो हमीरपुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन के दो कर्मियों को 9 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 27-07-2022
स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो हमीरपुर ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई कारपोरेशन के दो कर्मियों को 9 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार उपमंडल नादौन के पीडीएस डिपो में खाद्य सामग्री की आपूर्ति के परिवहन कार्य को दिलवाने की एवज में ट्रक मालिक से रिश्वत मांगी गई। इस संबंध में ट्रक ड्राइवर राजेश कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी। विजिलेंस हमीरपुर ने एक टीम का गठन किया
इसके बाद टीम ने नादौन पहुंच कर जाल बिछाया गई। जैसे ही विजिलेंस ने नादौन के पीडीएस डिपो में छापा मारा तो गोदाम के इंचार्ज सनी कुबेर को सहायक कपिल देव को 9 हज़ार 600 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए विजिलेंस हमीरपुर के डीएसपी लालमन शर्मा नेबताया कि विजिलेंस द्वारा आरोपियों की अदालत में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की चल व अचल संपत्ति को भी खंगाला जा सकता है।