9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय की निशुल्क कोचिंग देंगी प्रदेश सरकार 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने कोचिंग देने का काम अवंती फैलो ट्रस्ट को सौंपा

9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय की निशुल्क कोचिंग देंगी प्रदेश सरकार 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     09-04-2023

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने कोचिंग देने का काम अवंती फैलो ट्रस्ट को सौंपा है। 19 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग लेने का मौका मिलेगा।

8 मई से कोचिंग शुरू होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 15 अप्रैल तक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। स्कूलों में शिक्षकों की मौजदूगी के बीच गूगल फार्म के माध्यम से 19 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी।

जिन स्कूलों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के अनुपात में कंप्यूटर सिस्टम कम होंगे, वहां विद्यार्थियों को अपने मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति दी जाएगी। मेडिकल और इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार ने निशुल्क कोचिंग दिलाने का फैसला लिया है।

उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए अवंती फैलो के साथ करार किया है। कोचिंग के अलावा अवंती फैलो विद्यार्थियों की काउंसलिंग भी करेगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा है।

रोजाना डेढ़ घंटे की होगी क्लास, सुविधा अनुसार समय चुन सकेंगे विद्यार्थी
निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग के लिए चयनित होने वाले विद्यार्थियों की रोजाना डेढ़ घंटे की क्लास लगेगी। एक दिन में सुबह और शाम के समय चार से पांच सेशन होंगे। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार समय चुन सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को https:bit.ly/3lQ93aU लिंक पर पंजीकरण करवाना होगा। ऑनलाइन परीक्षा दो घंटे की होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का 24 से 28 अप्रैल तक ऑनलाइन वायवा होगा। इसे पास करने वाले चयनित किए जाएंगे।