यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 05-04-2021
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच मौसम ने करवट बदली हैै। रोहतांग दर्रा, किन्नौर के छितकुल समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी दर्ज की गई है। रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं। जबकि निचले कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। ताजा हिमपात से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है।
बताया जा रहा मनाली-लेह मार्ग के तहत आने वाले जिंगजिंग बार में करीब 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। ऐसे में जिंगजिंग बार से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। हालांकि, अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही लगातार जारी है। सोमवार सुबह भी सैकड़ों वाहन अटल टनल होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि बुधवार तक येलो अलर्ट के चलते स्थानीय लोगों व पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की गई है। उधर, सोमवार सुबह से ही शिमला समेत प्रदेश के अन्य भागों में मौसम खराब बना हुआ है। प्रदेश में आठ अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार से तीन दिन तक ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में सात अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तूफान, जबकि ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
पांच से सात अप्रैल तक प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है।