IIT-JEE ADVANCE में CAREER ACADEMY नाहन के 5 होनहार छात्रों ने मारी बाज़ी
करियर अकादमी के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी JEE ADVANCED की परीक्षा मे फिर उत्तीर्ण कर न केवल नाहन का नाम सिरमौरअपितु पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-09-2022
करियर अकादमी के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी JEE ADVANCED की परीक्षा मे फिर उत्तीर्ण कर न केवल नाहन का नाम सिरमौरअपितु पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया |
करियर अकादमी के पांच छात्रों अंश अग्रवाल, अनिरुद्ध, माधव माहेश्वरी, प्रियांशु और अनन्या भाटिया ने JEE ADVANCED की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है! अंश अग्रवाल ने 4,762 (AIR) वा रैंक, अनिरुद्ध ने 6,553 (AIR) वा रैंक, माधव माहेश्वरी ने 18,825 (AIR) वा रैंक प्रियांशु ने 5,980(OBC-NCL) वा रैंक व अनन्या भाटिया ने 3,852(CR) वा रैंक प्राप्त कर करियर अकादमी का नाम रोशन किया है |
इस वर्ष भारत मे 9,05,590 विद्यार्थीओ ने JEE MAINS की परीक्षा मे भाग लिया था, जिनमे से 1,55,538 विद्यार्थी JEE ADVANCED की परीक्षा के पात्र बने, इन विद्यार्थीओ मे से 40,712 ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया |
करियर अकैडमी के 11 छात्रों ने NEET की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है | इस परीक्षा में करियर अकैडमी के मेडिकल के छात्र शशांक ने 720 में से 650 अंक लेकर अकैडमी का नाम रोशन किया है।
जानशीं बिश्नोई ने 626 अंक, अंशुमन ने 625 अंक, मुस्कान ने 606 अंक, डिंकी ने 605 अंक, दीपक ने 605 अंक, आयुष अग्गरवाल ने 590, रोहित ने 504 , प्रियांशु ने 502, कविता ने 491, तथा जिज्ञासा ने 490 प्राप्त कर अकैडमी का नाम रोशन किया है | इन सभी छात्रों को सम्भवतः कॉउंसलिंग के बाद MBBS के लिए कॉलेज मिल पाएंगे |
करियर अकादमी के 13 छात्रों ने JEE MAINS की परीक्षा को क्वालीफाई कर (IIT-JEE ADVANCE) के पात्र बने। अंश अग्गरवाल ने बोर्ड की परीक्षा में भी 9th रैंक प्राप्त कर CAREER ACADEMY SR. SEC. SCHOOL NAHAN का भी नाम रोशन किया।
इन विद्यार्थियों ने बिना कोई वर्ष गवाए करियर अकादमी से ही कोचिंग प्राप्त कर अपने सपनो को साकार किया है| नाहन जैसे छोटे शहर में करियर अकादमी द्वारा 5 छात्र निकलना अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है|
इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एस. एस. राठी, समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी व विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय चौहान ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की |