अचानक भवन का सिविल वर्क जांचने पहुचें किशन कपूर तारें निकालकर चेक की बिजली की फि‍ट‍िंग

अचानक भवन का सिविल वर्क जांचने पहुचें किशन कपूर तारें निकालकर चेक की बिजली की फि‍ट‍िंग

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  27-10-2020

कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने स्किल डिवेल्पमेंट संस्थान के भवन का औचक निरीक्षण किया। यहां पर चल रहे सिविल कार्य का जायजा लिया। उन्होंने विद्युत फ‍िटिंग को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए और खुद विद्युत तारों को चेक किया। इस दौरान उन्होंने काम कर रही फर्म को सिविल कार्य में किसी तरह की कमी न रखने को कहा।

किशन कपूर ने बताया सीआईआई मल्टी स्किल इंस्टीट्यूट एंड माल करियर सेंटर धर्मशाला भवन के मरम्मत व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। यहां पर देश विदेश के बच्चे विभिन्न कार्स के लिए आएंगे।

स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले बैच में 300 बच्चे बैठेंगे। उन्होंने काम कर रही फर्म को जल्द सिविल काम पूरा करने को कहा। साथ ही संस्थान के भवन की चारदीवारी व पार्किंग क्षेत्र को विकसित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने बताया यह संस्थान न केवल स्किल डवेल्पमेंट करेगा, बल्कि प्लेसमेंट सर्विस भी देगा। यहां पर स्क्लि डेवेल्पमेंट करवाने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

उन्होंने बताया देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के कौशल विकास के कार्य करवा रहे हैं, उसी में से यह एक है, जो देश के प्रधानमंत्री के स्वप्न को साकार करेगा। इस मौके पर मेहर चंद महाजन विद्यावती ट्रस्ट नई दिल्ली के अध्यक्ष विवेक महाजन व ट्रस्टी अारसी कटोच सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।