अंजली ठाकुर मिस फेयरवेल तो  दीपक शांडिल चुने गए  मिस्टर फेयरवेल ,   चायल कोटी कॉलेज में विदाई समारोह   

डिग्री कॉलेज चायल कोटी में बुधवार को तृतीय वर्ष के वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए सायोनारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मिस फेयरवेल अंजली ठाकुर व मिस्टर फेयरवेल दीपक शांडिल तथा  मिस इंटेलेक्चुअल रवीना और मिस्टर इंटेलेक्चुअल अक्षित शांडिल चुने गए

अंजली ठाकुर मिस फेयरवेल तो  दीपक शांडिल चुने गए  मिस्टर फेयरवेल ,   चायल कोटी कॉलेज में विदाई समारोह   

 


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  15-03-2023

 

डिग्री कॉलेज चायल कोटी में बुधवार को तृतीय वर्ष के वरिष्ठ विद्यार्थियों के लिए सायोनारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मिस फेयरवेल अंजली ठाकुर व मिस्टर फेयरवेल दीपक शांडिल तथा  मिस इंटेलेक्चुअल रवीना और मिस्टर इंटेलेक्चुअल अक्षित शांडिल चुने गए।  इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस मौके पर विभिन्न गतिविधियां माॅडलिंग, टेलेंट, और प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई  जिसमें वरिष्ठ विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ.  कमलेश ठाकुर ने की। 
 
 
जोकि आगामी 31 मार्च को सेवानिवृत होने जा रही है, को भी विद्यार्थियों द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने डॉ. कमलेश ठाकुर का कार्यकाल की बहुत सराहना की और बताया कि उनके कार्यकाल में कॉलेज में अनेक आयाम स्थापित हुए है। बता दें कि वर्ष 2016 के दौरान डॉ. कमलेश ठाकुर ने चायल कोटी कॉलेज में बतौर प्राचार्या कार्यभार संभाला था। इनके द्वारा कॉलेज का नया भवन बनाने के लिए अथक प्रयास किए गए।
 
 
 काॅलेज के इस नए भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जिस पर करीब 12 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। विद्यार्थियों एवं सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक वर्ग ने डॉ. कमलेश  ठाकुर को भावभीनी विदाई दी तथा सेवानिवृति के बाद उज्जवल एवं खुशहाल जीवन की मंगलमय कामना की। 
 
 
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को आकर्षक बनाया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के डॉ. सुभाष कापटा, विशाल रांगडा , डॉ. कामिनी शांडिल, प्रशांत ठाकुर , डॉ.  देवेंद्र शर्मा, डॉ. अजय कायथ, डॉ. इंद्र नेगी, सुशील कुमार, प्रो। हरिंदर सिंह, नरेश शर्मा, प्रेम शर्मा, यमुना दत्त शर्मा मौजूद रहे।