महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विधानसभा में केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

महिला कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विधानसभा में केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   06-08-2021

बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने शिमला में विधानसभा का घेराव कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिला कांग्रेस ने अपने कार्यालय राजीव भवन से विधानसभा तक रैली निकाली और महंगाई के लिए प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

महिला कांग्रेस जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में लगातार पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ते जा रहे हैं केंद्र सरकार महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल हो गई है। 

जबकि सत्ता में आने से पहले भाजपा महंगाई के के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते थी लेकिन अब भाजपा सरकार में ही कीमतें आसमान छू रही है और सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।गृहणियों की रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है मजबूरन महिलाओं को आज सड़कों पर उतरना पड़ा है।

महिला कांग्रेस के प्रदर्शन में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी सदन छोड़ कर विरोध में शामिल हुए और बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई सातवें आसमान में है ।सरकार ने लोगों को राहत देने के बजाय महंगाई के बोझ तले दबने को छोड़ दिया है।