पहाड़ी दरकने से नैनीखड्ड-समलेऊ मार्ग पर पांच घंटे बंद रहा यातायात
यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा 02-08-2021
उपमंडल डलहौजी में मूसलाधार बरसात के चलते सोमवार को नैनीखड्ड-समलेऊ मार्ग दाल गांव व कंडेई गांव के समीप पहाड़ी दरकने से करीब पांच घंटे तक यातायात के लिए अवरुद्ध रहा। नैनीखड्ड-समलेऊ मार्ग पर सोमवार सुबह करीब सात बजे दाल गांव व कंड़ेई गांव के समीप पहाड़ी अचानक दरक गई।
ऐसे में दोनों स्थानों पर सड़क पर काफी ज्यादा मलबा व चंट्टानें आ गिरीं, जिससे कि उक्त दोनों स्थानों पर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। गनीमत रही जिस समय यह घटना हुई उस समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा यहां बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग से मलबा हटाकर मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई, लेकिन काफी ज्यादा मलबा व चट्टानें हटाने में काफी समय लग गया।
इस दौरान विभिन्न जगहों की ओर जाने वाले वाहनों को यहां से वापस होकर अन्य मार्गो से होकर बनीखेत, कैरी व नैनीखड्ड की ओर जाना पड़ा। लोनिवि की मशीनरी की ओर से करीब पांच घंटे बाद सड़क से मलबा हटाकर यहां यातायात व्यवस्था सुचारु की गई।
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि बरसात के कारण पहाड़ी दरकने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जिसके बाद यहां जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में अकसर पहाड़ियां दरक जाती हैं।
लिहाजा विभिन्न मार्गो से गुजरते समय वाहन चालक विशेष सावधानी बरतें और किसी स्थान पर मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी फौरन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को दें।