यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-07-2022
आखिरकार नाहन नगर परिषद के डीजल घोटाले में संलिप्त कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक देश की सबसे पुरानी दूसरी नगर परिषद नाहन में एक वर्ष पूर्व डीजल घोटाला सामने आया था जिसमें नगर परिषद में तैनात कनिष्ठ अभियंता और अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से उन गाड़ियों में डीजल भरवाया गया जो गाड़ियां लंबे अरसे से या तो सड़कों पर नहीं थी या फिर मेंटेनेंस के लिए शहर से बाहर थी।
इस घोटाले की शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा शहरी विकास विभाग को भी की थी। साथ ही नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष की मौजूदगी में एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री से भी मिला था और मांग की थी कि नाहन नगर परिषद में हुए डीजल घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को बर्खास्त किया जाए।
इस मामले में शहरी विकास निदेशालय ने संयुक्त निदेशक राखी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया था। जांच के उपरांत संयुक्त निदेशक ने अपनी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपी जिसमें पाया गया कि नगर परिषद में लाखों रुपए का डीजल घोटाला हुआ है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में नगर परिषद के जेई सुनील शर्मा और चालक को निलंबित कर दिया है जबकि अन्य कर्मचारियों पर भी इसकी गाज गिरी है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि चालक रॉकी व कनिष्ठ अभियंता सुनील शर्मा के निलंबन की सूचना निदेशालय से सूचना मिली है।
निदेशक शहरी विकास मनमोहन शर्मा ने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारी को बर्खास्त किया गया है जबकि जेई सुनील शर्मा और चालक को सस्पेंड किया गया है।