हिमाचल दिवस पर दिखेगी प्रदेश व पड़ौसी राज्यों की संस्कृति की झलक : आर.के. गौतम

आर.के. गौतम ने कहा कि हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को नाहन के चौगान मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस के कंटिंजेंट द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट

हिमाचल दिवस पर दिखेगी प्रदेश व पड़ौसी राज्यों की संस्कृति की झलक : आर.के. गौतम
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-04-2023
 
आर.के. गौतम ने कहा कि हिमाचल दिवस का जिला स्तरीय समारोह 15 अप्रैल को नाहन के चौगान मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस के कंटिंजेंट द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। 
 
 
उपायुक्त ने कहा कि उपमुख्यमंत्री इस अवसर पर जिला वासियों को संबोधित भी करेंगे और प्रदेश तथा जिला में हुई प्रगति पर प्रकाश डालेंगे। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं का एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें एवीएन पब्लिक स्कूल, एसवीएन पब्लिक स्कूल, डाईट के प्रशिक्षु, राजकीय नर्सिंग कालेज तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रदेश व पड़ौसी राज्यों की संस्कृति का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
 
 
 जिलाधीश ने समस्त जिलावासियों को अधिक से अधिक संख्या में नाहन के चौगान मैदान में आकर हिमाचल दिवस समारोह के गौरवमयी पलों का हिस्सा बनने की अपील की है। उन्होंने तमाम जिला अधिकारियों व कर्मचारियों से भी परिवार सहित चौगान मैदान में प्रातः 10 बजे पहुंचने का आग्रह किया है।